मुंबई. आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। आर्यन खान को फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखा गया है। आर्यन खान अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं। आर्यन खान ने महज सात साल की उम्र में हॉलीवुड फिल्म इंक्रेडिबल के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी।
आर्यन खान साल 2019 में फिल्म द लायन किंग के हिंदी वर्जन में सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी थी। इससे पहले आर्यन ने कार्टून फिल्म इंक्रेडिबल के हिंदी वर्जन में तेज के किरदार को अपनी आवाज दे चुके हैं। इसके अलावा साल 2002 में आई फिल्म कभी खुशी-कभी गम में आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाया था।

एक्टर नहीं बनना चाहते हैं आर्यन खान
आर्यन खान के डेब्यू को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, उनके पिता ने कहा था कि वह फिलहाल एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। बकौल शाहरुख खान, ‘मुझे लगता नहीं है कि वह एक्टर बनना चाहता है। उसे इस बात का एहसास हो गया है। यही नहीं, शाहरुख खान ने बताया कि आर्यन इस कारण भी एक्टर नहीं बनना चाहता क्योंकि उसे एहसास है कि मेरी और उसकी तुलना होगी।