Aryan Khan Case: कभी खुशी-कभी गम में काम कर चुके हैं आर्यन खान, शाहरुख खान ने बताया- ‘नहीं बनना चाहते हैं एक्टर’

0

मुंबई. आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। आर्यन खान को फिलहाल पुलिस कस्टडी में रखा गया है। आर्यन खान अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखते हैं। आर्यन खान ने महज सात साल की उम्र में हॉलीवुड फिल्म इंक्रेडिबल के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी थी। 

आर्यन खान साल 2019 में फिल्म द लायन किंग के हिंदी वर्जन में सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी थी। इसी फिल्म में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान  ने अपनी आवाज दी थी। इससे पहले आर्यन ने कार्टून फिल्म इंक्रेडिबल के हिंदी वर्जन में तेज के किरदार को अपनी आवाज दे चुके हैं। इसके अलावा साल 2002 में आई फिल्म कभी खुशी-कभी  गम में आर्यन खान ने अपने पिता शाहरुख खान के बचपन का रोल निभाया था।

Aryan Khan's journey from being a child star to aspiring director: Here's  all you need to know about Shah Rukh Khan's son | Hindi Movie News - Times  of India

एक्टर नहीं बनना चाहते हैं आर्यन खान
आर्यन खान के डेब्यू को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, उनके पिता ने कहा था कि वह फिलहाल एक्टर नहीं बनना चाहते हैं। बकौल शाहरुख खान, ‘मुझे लगता नहीं है कि वह एक्टर बनना चाहता है। उसे इस बात का एहसास हो गया है। यही नहीं, शाहरुख खान ने  बताया कि आर्यन इस कारण भी एक्टर नहीं बनना चाहता क्योंकि उसे एहसास है कि मेरी और उसकी तुलना होगी।   

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here