जिला अस्पताल में परिवार कल्याण योजना की नब्ज टटोलने दिल्ली से आई टीम के द्वारा शनिवार को ट्रामा सेंटर के व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया लेकिन यह निरीक्षण केवल औपचारिकता में सिमट कर रह गया।
जहां पर टीम के अधिकांश अधिकारी केवल अधिकारियों से ही चर्चा करने में मशगूल रहे हालांकि एक दो मरीजों से भारत सरकार नई दिल्ली के एडवाइजर डॉक्टर एस के सिकदर ने चर्चा की और इसके बाद वे अपनी टीम के साथ रवाना हो गए इस दौरान मीडिया से उन्होंने दूरी बनाए रखी और कैमरे में कुछ भी कहने से मना कर दिया
आपको बताएं कि परिवार कल्याण योजना की जमीनी हकीकत को जानने के लिए भारत सरकार नई दिल्ली के एडवाइजर श्री सिकदर मंडला के सीएमएचओ एमके सिंह और परिवार कल्याण सलाहकार जयदीप परिहार शनिवार को बालाघाट के दौरे पर ट्रामा सेंटर पहुंचे थे लेकिन यह दौरा केवल अधिकारियों के मेलजोल में ही खत्म हो गया जहां अधिकांश वक्त टीम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने में ही बिता दिया गया
दूसरी और अधिकारियों के इस दौरे के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से नसबंदी कराने पहुंचे उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लगभग 7 से 8 घंटे उन्हें नसबंदी ऑपरेशन के लिए इंतजार करना पड़ा जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की