मौत के बाद बुजुर्ग का बेड पर घंटों पड़ा रहा शव

0

जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब जिला अस्पताल के वार्ड में लम्बे समय से भर्ती एक बुजुर्ग की रविवार अल सुबहा तकरीबन 4 बजे मौत हो गई। मौत के बाद लंबे समय तक डेड बॉडी बेड अव्यवस्थित पडे होने और डेडबॉडी से लगातार बदबू आने से कुछ स्थानीय युवाओ ने आकर अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी देते हुए जमकर हंगामा मचाया।

डेडबॉडी का अंतिम संस्कार किए जाने की मांग की। उधर मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने कर्मचारियों को सूचित कर युवाओं की मदद से डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किए जाने को कहा जहां सफाई कर्मी ठेकेदार मल्ला मेश्राम और उमाकांत जातक की निगरानी में बुजुर्ग की डेड बॉडी का अंतिम संस्कार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अलसुबह मेडिकल वार्ड में अलेझरी निवासी मरीज ताराचंद भीमटे को जिला अस्पताल में 21 सितंबर से भर्ती कराया गया था। जिसके साथ कोई भी परिजन नही था। जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन ही उसकी देखरेख और खाने की तमाम व्यवस्था कर रहे थे। जिसकी जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में सुबह करीब 04 बजे मौत हो गई जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा नहीं उठाया गया।मौत के घन्टो बाद भी बुजुर्ग की डेडबॉडी आधा पलंग और आधी जमीन पर पड़ी हुई थी और वह घंटो वैसी ही पड़ी रही।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि  मरीज को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन इसके साथ में कोई परिजन नहीं होने की वजह से इसे कही ले जाया नही गया और इसका इलाज जिला अस्पताल में ही चलता रहा और इसकी देखरेख भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here