सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने दो दिवसीय जम्मू का दौरा किया। उनके दिल्ली लौटने के बाद सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ स्ट्राइक की तैयारी शुरू कर दी है। खुफिया सूत्रों के इनपुट के मुताबिक आतंकवादी पुंछ जिले के मेंढर में जंगलों में छिपे हैं। सेना ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घरों के अंदर रहे। ताकि आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में किसी जनता को नुकसान ना पहुंचे।
मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से की गई अपील
इस बारें में ग्रामीणों ने बताया कि मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से अपील की जा रही है। कहा जा रहा है कि जो भी काम कर रहे हैं, उसे छोड़ दें। वह अपने बच्चों और जानवरों के साथ जल्द अपने घरों चले जाएं। सेना ने जंगल के इलाकों में रोशनी वाले बम लगाए हैं। वह पैरा कमांडो, ड्रोन और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। पुलिस और सेना ने इलाके को घेर लिया है, ताकि आतंकवादी भाग न सके।
टार्गेट किलिंग का पर्दाफाश
वहीं कश्मीर में आतंकी आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही कोशिश पंजाब में होने वाली थी। राज्य के संगरूर पुलिस ने ऐसी ही प्लानिंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लखबीर सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देसी पिस्तौल बरामद हुई थी। पुलिस ने कहा कि आरोपी प्रदेश में टार्गेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला था। इस मामले के तार विदेशों से जुड़ रहे हैं। एसपी के सिंह ने कहा कि कनाडा और पोलैंड के एक-एक व्यक्ति की पहचान हुई है।
23 अक्टूबर को गृहमंत्री करेंगे बैठक
गैर मुस्लिमों और अन्य राज्यों के श्रमिकों की हत्याओं से उपजे हालात से निपटने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियां जुट गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को श्रीनगर में प्रस्तावित एकीकृत कमान की बैठक होगी। इस मीटिंग में आतंकियों, उनके समर्थकों, वित्तीय और हथियार आपूर्ति के नेटवर्क को खत्म करने का रोडमैप पेश किया जाएगा।










































