इंग्लैंड ने जीता टॉस, वेस्ट इंडीज को दिया पहले बल्लेबाजी का मौका

0

यूएई में चल रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में सुपर-12 दौर के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड का मुकाबला वेस्ट इंडीज से हो रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है।

दोनों टीमों के बारे में बात करें, तो साल 2016 के टी20 विश्व कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और विंडीज एक-दूसरे से भिड़े थे। इस बात को करीब साढे़ पांच साल हो गए हैं। लेकिन क्रिकेट फैंस को आज भी बेन स्टोक्स के आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रैथवेट के लगातार चार छक्के जड़कर खिताब जीतने की यादें ताजा हैं। लेकिन तब से इंग्लिश टीम में काफी बदलाव हो चुके हैं। इंग्लिश टीम फिफ्टी-फिफ्टी की भी चैंपियन बन चुकी है। वहीं वेस्ट इंडीज की टीम भी अब उतनी मजबूत नहीं रही।

वेस्टइंडीज़ : प्लेइंग XI

1. एविन लुईस, 2. लेंडल सिमंस, 3. क्रिस गेल, 4. निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 5. शिमरॉन हेटमायर, 6. कायरन पोलार्ड, 7 आंद्रे रसल, 8 ड्वेन ब्रावो, 9 अकील हुसैन, 10 ओबेद मकॉए, 11 रवि रामपॉल

इंग्लैंड : प्लेइंग XI

1 जेसन रॉय, 2 जॉस बटलर (विकेटकीपर), 3 डाविड मलान 4 जॉनी बेयरस्टो, 5 मोईन अली, 6 लियम लिविंग्स्टन, 7 ओएन मॉर्गन (कप्तान), 8 क्रिस वोक्स, 9 क्रिस जॉर्डन, 10 आदिल रशी, 11 टिमाल मिल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here