बिरसा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम धामनगांव समारूटोला में दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही अन्य एक युवक घायल हो गया ।जिसे बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक युवक फगनसिंह धुर्वे 26 वर्ष ग्राम लालपुर पुलिस चौकी मछूरदा निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को 4:30 बजे फगनसिह मोटरसाइकिल में मुंडन कार्यक्रम का सामान लेने के लिए धामनगांव आ रहा था। तभी धामनगांव के समारु टोला बोरिंग के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल फ़गनसिंह की मोटरसाइकिल से टकरा गई। दोनों मोटरसाइकिल की आपस में हुई जबरदस्त टक्कर में फ़गन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया जिस की मौके पर मौत हो गई ।
और अन्य मोटरसाइकिल युवक घायल हो गया। जिसे बिरसा के अस्पताल में भर्ती किया गया है।










































