अनन्या पांडे को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने पूछताछ के लिए आज (सोमवार) समन किया था। हालांकि अब खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस ने निजी कारणों का हवाला देकर एजेंसी के दफ्तर आने से मना कर दिया है। उन्होंने एनसीबी से पेश होने के लिए नई डेट मांगी है। जांच एजेंसी ने उनकी मांग स्वीकार कर ली है। जल्द ही उन्हें दूसरा समन भेजा जाएगा। इससे पहले अनन्या को पहली बार बीते गुरुवार को बुलाया गया था। उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। एजेंसी ने उनका लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। फिर शुक्रवार को दूसरे दौर की पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया। करीब चार घंटे तक एक्ट्रेस से पूछताछ की गई।
सूत्रों के अनुसार एनसीबी के अधिकारी शुक्रवार को अनन्या पांडे से पूछताछ के दौरान सबूत नहीं ढूंढ पाए। इस लिए उन्हें सोमवार फिर तलब किया गया। एजेंसी ने अनन्या और आर्यन खान के बीच हुई बातचीत के चैट मैसेज बरामद किए। जिसमें दोनों गांजा खरीदने की बात कर रहे थे। एनसीबी ने पूछताछ के दौरान जब अनन्या को चैट दिखाई, तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं बस मजाक कर रही थी।
इधर ड्रग्स केस मामले में रोचक मोड़ आ गया है। एनसीबी ने जिस व्यक्ति को गवाह बनाया था। उसने ही एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रभाकर सेल नामक शख्स ने कहा है कि एनसीबी के एक अधिकारी और कुछ व्यक्तियों ने आर्यन खान की रिहाई के बदले शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए मांगे थे। प्रभाकर ने दावा किया, इस मामले में एक अन्य गवाह केसी गोसावी को 25 करोड़ रुपए की बात करते सुना था। यह चर्चा सुनी कि 18 करोड़ में डील हुई है। इनमें से 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को देने की बात भी थी।
एनसीबी ने इस आरोप को गलत बताया है। कहा कि हम कड़ा जवाब देंगे। वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें किसी ऐसी कार्रवाई से संरक्षण दिया जाए। बता दें कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को 3 अक्टूबर को अरेस्ट किया गया था। फिलहाल वो मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। बॉम्बे हाईकोर्ट 26 अक्टूबर को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगा।










































