प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ कश्मीर में NIA की छापेमारी

0

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आज (बुधवार) कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की। ये रेड प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ दर्ज एक फंडिंग मामले में की गई। अधिकारियों ने गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा और शोपियां सहित जिलों में छापेमारी की। देवसर में एक मोहम्मद अखराम बाबा और बाबापोरा में शबाना शाह का घर अन्य स्थानों में से एक है, जहां छापे मारे गए। अखराम (69) कथित तौर पर जेईआई से जुड़ा एक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here