न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोट की वजह से वर्ल्ड कप से आउट हुए लॉकी फ़र्ग्यूसन

0

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फ़र्ग्यूसन चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी दाहिने पैर की पिंडली में चोट है, और वो अब आगे का कोई मैच नहीं खेल पाएंगे। मंगलवार को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से कुछ ही देर पहले न्यूज़ीलैंड क्रिकेट (NZC) ने यह जानकारी दी। अब न्यूज़ीलैंड टीम में फ़र्ग्यूसन की जगह रिज़र्व खिलाड़ी ऐडम मिल्न को शामिल किया गया है। हालांकि इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तकनीकी समिति की इस रिप्लेसमेंट पर मंज़ूरी मिलना बाक़ी है, इसलिए पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से पहले उनके नाम का विचार नहीं किया गया। एनज़ेडसी ने जारी बयान में कहा, “फ़र्ग्यूसन ने अपने दाहिने पैर की पिंडली में तनाव पाया और जब वो एमआरआई स्कैन के लिए गए, तो वहां पता चला कि वह फट गई है और उससे उबरने के लिए तीन से चार सप्ताह का समय लगेगा।”

न्यूज़ीलैंड को 13 दिन में कुल पांच ग्रुप मुक़ाबले खेलने हैं। टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा कि वह इतने अच्छे फ़ॉर्म में हैं कि उन्हें खोना टीम के लिए एक बड़ा झटका है। हालांकि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐडम मिल्न जैसा गेंदबाज़ बदलाव के रूप में रिज़र्व खिलाड़ियों में मौजूद है। आपके बता दें कि इसी महीने IPL के फाइनल मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 153.63 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने इस सीज़न के 8 मैचों में 13 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here