नगर के वार्ड क्रमांक 1 बूढ़ी रोड बस कंपाउंड में रखी श्याम कौशल ट्रेवल्स की दो बसों में अचानक आग लग गई आग लगने से अफरा-तफरी मच गई वहीं इसकी सूचना तत्काल नगरपालिका के फायर ब्रिगेड को दी गई जब आग लगी थी तो केवल एक बस ही आग की चपेट में आई थी लेकिन फायर ब्रिगेड की लेटलतीफी के चलते दूसरी बस में भी आग लग गई आगजनी की घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है वहीं करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम के द्वारा आग पर काबू पाया गया
जानकारी के मुताबिक श्याम कौशल ट्रेवल्स की दोनों बसें कंपाउंड में कोविड-19 के चलते करीब 6 महीने से खड़ी थी जिसमें से एक बस कंडम हालत में थी और एक बस की स्थिति बेहतर बताई गई थी।
शुक्रवार को करीब दोपहर के 1 बजे बस में अचानक आग लग गई यह आग किस वजह से लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है हालांकि मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक वेल्डिंग वर्क चलने के दौरान चिंगारी की वजह से बस की सीट के फोम में आग लगना बताया गया है।
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान श्याम कौशल ट्रेवल्स के संचालक श्याम कौशल ने बताया कि करीब 6 महीने से बस कंपाउंड में खड़ी हुई थी और अगर आग लगने की कोई संभावना नहीं थी रोजाना की तरह बस में काम किया जा रहा था तभी एक बस में आग लग गई उन्होंने कहा कि दूसरी बस के दस्तावेज आरटीओ कार्यालय में जमा थे और वहां अच्छी हालत में थी लेकिन नगरपालिका की फायर टीम के द्वारा मौके पर पहुंचने में देर किए जाने के कारण दूसरी बस भी जल गई उन्होंने कहा कि इसमें करीबन 10 से 15 लाख का नुकसान पहुंचा है।
फायर ब्रिगेड टीम के सुपरवाइजर संदीप सोनकर ने बताया कि आग की जानकारी उन्हें जैसे ही लगी वैसे ही वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया है किसी भी प्रकार की मौके पर पहुंचने में देरी नहीं की गई।










































