जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर खुरसोड़ी पंचायत में पदस्थ पटवारी राहुल मेश्राम और पंचायत के कोटवार नोकलाल मेश्राम को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इन दोनों को लोकायुक्त पुलिस द्वारा कागजी कार्यवाही करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया।
मूलतः बालाघाट के निवासी शैलेस बागड़े की पुश्तैनी जमीन खुरसोड़ी पंचायत के अंतर्गत पेंडराई गांव में है। अगस्त महीने में शैलेस बागड़े की माताजी का निधन हो गया है, उसके बाद उनकी फवती कटाने के लिए वह पटवारी के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन खुरसोड़ी पंचायत हल्का में पदस्थ पटवारी राहुल मेश्राम फवती कटाने के नाम पर 60 हजार की मांग कर रहे थे। काफी सौदेबाजी के बाद पटवारी राहुल मेश्राम 50 हजार की रिश्वत लेने पर फवती कटाने के लिए तैयार हो गए।
शनिवार को तय सौदे के अनुसार फरियादी शैलेश बागड़े पहली किस्त 25 हजार लेकर खुरसोड़ी पंचायत पहुंचे इस दौरान पंचायत में पटवारी राहुल मेश्राम और कोटवार नोकलाल मेश्राम मौजूद थे। शैलेश बांगड़े ने जैसे ही पैसे दिए इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी और कोटवार दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
बाइट शैलेश बांगड़े, फरियादी
लोकायुक्त पुलिस के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके ने बताया कि फरियादी शैलेश बांगड़े जो पेशे से अधिवक्ता है उनके द्वारा 10 अक्टूबर 2021 को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के समक्ष एक आवेदन लगाया गया था। जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया था कि फवती कटाने के नाम पर पटवारी रिश्वत की मांग कर रहा हैं उनकी शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है।










































