इंदौर में बिजली कंपनी के कर्मचारी को ट्रक ने रौंदा, मौत

0

एबी रोड पर आईपीएस कालेज के सामने मिनी ट्रक की चपेट में आने से शनिवार देर रात विदुर नगर के नितिन चौधरी की मौत हो गई। नितिन हवा बंगला एमपीईबी जोन कार्यालय के काल सेंटर में नौकरी करता था।

पुलिस के अनुसार रात में वह अपने दोस्त सूरज और रोहित के साथ एक्टिवा से असरावद खुर्द एक और दोस्त से मिलने गया था। लौटते समय तीनों ने राउ के पास एक ढाबे पर खाना खाया। यहां से रोहित, सूरज और नितिन तीनों अपने घर की तरफ आ रहे थे। तभी सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से उछलकर एक्टिवा अनियंत्रित हो गई।

सूरज और प्रतीक सड़क के किनारे गिर गए, जबकि नितिन बीच सड़क पर गिरा और सामने से आ रहा मिनी ट्रक उसे कुचलते हुए गुजर गया। सूरज गुमाश्ता नगर में बिजली कंपनी के आफिस में कर्मचारी है, वहीं रोहित साथ में काम करता है। इस हादसे में रोहित का हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। नितिन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है, उसकी पत्नी, पांच साल की बेटी और दो बेटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here