
कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है कोरोना के केस मिलना अभी भी जारी है। नगर के वार्ड नंबर 30 और 31 में एक-एक कोरोना के मरीज मिले हैं। एक साथ दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए इनके कांटेक्ट में आए बच्चों एवं लोगों की सेम्पलिंग किया जा रहा है। और दोनों ही बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
आपको बताये कि विगत 15 दिनों से बालाघाट जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं था और लगातार शून्य पर स्थिर था। लेकिन दो बच्चों में कोरोना की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सरेखा में पहुंचा और उन बच्चों के संपर्क में आने वाले लोगो की सैंपलिंग प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही यहां निवासरत लोगों को सावधानियां बरतने के संबंध में आवश्यक जानकारिया डॉक्टरों द्वारा दी गई।
सरेखा में पहुंचे चिकित्सक डॉक्टर भूपेंद्र लिल्हारे ने बताया कि यहां के 2 लोग पॉजिटिव आए हैं उनके कांटेक्ट में जो भी आए हैं उनके ट्रेसिंग के लिए जानकारी ली जा रही है। जो पॉजिटिव आए वे दोनों बच्चे हैं एक 12 वर्ष का और एक 5 वर्ष का। दोनों बच्चों को आवश्यक मेडिसिन दिया जा रहा है और दोनों बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया गया है इनके संपर्क में जितने भी लोग आए हैं उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।
वही इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि दोनों ही बच्चे कोरोना पॉजिटिव जरूर आए हैं लेकिन उनमें लक्षण नहीं है इसलिए उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है और इनके संपर्क में जो जो लोग आए हैं उनके सैंपल लिए जा रहे हैं। अभी तक 20 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। श्री पांडेय ने कहा कि अभी दो ही बच्चे पॉजिटिव आए हैं इसके अलावा और भी बच्चे पॉजिटिव आते हैं तो यह गंभीर विषय हो जाएगा।









































