मध्यप्रदेश से मुझे बहुत लगाव, किशोर कुमार के गाने से गाना सीखा है : पार्श्‍व गायक मोहित चौहान

0

मध्यप्रदेश बहुत ही सुंदर शहर है। यहां की बड़ी झील बहुत पसंद है। साथ ही इस प्रदेश से मुझे बहुत लगाव है, क्योंकि गायकी मैनें मशहूर गायक व अभिनेता किशोर कुमार के गाने से सीखी। मैं विज्ञान का विद्यार्थी रहा हूं। रंगमंच से जुड़ा हुआ था, संगीत की पढ़ाई नहीं की, लेकिन शौक था, इसलिए किशोर कुमार के गाने सुनता था। इसके बाद मुझे मंच रियलिटी शो से नहीं मिला। मैनें एक गाना गाया और लोगों को पसंद अाया। यहीं से मेरी संगीत की यात्रा शुरू होती है।

यह बात मप्र राज्य के 66वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने राजधानी पहुंचें पार्श्‍व गायक मोहित चौहान ने पत्रकारों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि भोपाल मैं दुबारा आया हूं और इस प्रदेश से गहरा रिश्ता है। यहां का खानपान और यहां के लोग बड़े अच्छे हैं। यहां के मुख्यमंत्री बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। प्रदेश को आत्मनिर्भर बना रहे हैं। आत्मनिर्भरता बहुत जरूरी है। यहां पर भी फिल्म इंडस्ट्री होना चाहिए। यहां का लोकेशन अच्छा है। कोरोना काल में सबकुछ ठप हो गया, लेकिन धीरे-धीरे सबकुछ शुरू हो गया है। मोहित चौहान ने कहा कि यहां के फोक कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए मैं प्रयास करूंगा।

किशोर कुमार के नाम पर इंस्टीट्यूट खोला जाए

मोहित चौहान ने कहा कि मप्र की पहचान किशोर कुमार के नाम से एक इंस्टीट्यूट खोला जाए। जहां कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा सके। साथ ही भोपाल में एक फिल्म सिटी खोलना चाहिए। यहां अब बालीवुड काफी कुछ कर रहा है। यहां अब स्थानीय स्तर पर भी गतिविधियां बढ़ना चाहिए। यहां आइफा अवार्ड भी आयोजित होना चाहिए।

कोरोना वारियर्स के लिए भी गाना बनाया था

कोविड काल में हर क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए। फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित हुआ। इस दौरान कम्पोजिशन बनाने के लिए काफी समय मिला, क्योंकि उस समय कहीं बाहर जाना नहीं होता था। काफी समय मिलता था तो कोरोना वारियर्स के लिए भी तुझे सलाम… एक गाना बनाया था। जिसे प्रधानमंत्री ने भी काफी पसंद किया था।

विरोध के बदले बातचीत जरूरी

राजधानी में आश्रम-3 के वेब सीरीज के विरोध प्रदर्शन होने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर मोहित चौहान ने कहा कि इस मसले को चर्चा कर सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी के अपनी अभिव्यक्ति और विचार रखने की आजादी है। अगर कुछ विवादास्पद है और उससे किसी की भावनाएं आहत होती है तो बातचीत कर समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने बालीवुड में ड्रग्स के बढ़ते चलन को लेकर किए सवाल पर कुछ भी नहीं कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here