टी-20 विश्व कप मेंआस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। आज हुए सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर अपना रास्ता साफ कर लिया। अब कंगारुओं का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। मैच हालांकि रोमांचक हो गया था लेकिन आखिरी के ओवरों में आस्ट्रेलिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को हराते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। दोनों टीमों ने ही इससे पहले कभी भी टी-20 विश्व कप खिताब नहीं जीता है। पाकिस्तानी समर्थकों से खचाखच भरे स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड ने 17 गेंद पर नाबाद 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी।
इस टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल एक जैसे रोमांचक रहे। बुधवार को अबूधाबी में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को इंग्लैंड से जीतने के लिए 24 गेंदों पर 57 रनों की जरूरत थी और जिमी नीशाम ने 11 गेंदों पर 27 रन बनकर मैच पलट दिया था। इसके बाद डेरिल मिशेल ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मारकर अपनी टीम को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी थी। गुरुवार को दुबई में दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को आखिरी चार ओवर में 50 रन की जरूरत थी। आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर वेड ने पाकिस्तान के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के 19वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी। इसी ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट पर हसन अली ने वेड का कैच छोड़ा। उस समय वह 21 रन पर थे। इस गेंद पर उन्होंने दो रन लिए और अगली तीन गेंद पर 18 रन बनाए। इन तीन में से दो छक्के उन्होंने स्कूप शाट से लगाए। तेज गेंदबाज पर ऐसा शाट लगाना लगभग असंभव होता है। एक छक्का उन्होंने मिडविकेट पर लगाया। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर उनका पूरा साथ दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। शाहीन ने अपने शुरुआती तीन ओवर में 13 रन दिए थे और उनके आखिरी ओवर में 22 रन बने।
स्कोर बोर्ड (आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान)
टास : आस्ट्रेलिया (गेंदबाजी)
परिणाम : आस्ट्रेलिया पांच विकेट से जीता
मैन आफ द मैच : मैथ्यू वेड
पाकिस्तान : 176/4 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
मुहम्मद रिजवान का. स्मिथ बो. स्टार्क 67, 52, 03, 04
बाबर आजम का. वार्नर बो. जांपा 39, 34, 05, 00
फखर जमां नाबाद 55, 32, 03, 04
आसिफ अली का. स्मिथ बो. कमिंस 00, 01, 00, 00
शोएब मलिक बो. स्टार्क 01, 02, 00, 00
मुहम्मद हफीज नाबाद 01, 01, 00, 00
अतिरिक्त : (बा-5, लेबा-1, वा-5, नोबा-2) 13
कुल : 20 ओवर में चार विकेट पर 176 रन
विकेट पतन : 1-71 (बाबर, 9.6), 2-143 (रिजवान, 17.2), 3-158 (आसिफ, 18.1), 4-162 (शोएब, 19.2)
गेंदबाजी
मिशेल स्टार्क 4-0-38-2
जोश हेजलवुड 4-0-49-0
ग्लेन मैक्सवेल 3-0-20-0
पैट कमिंस 4-0-30-1
एडम जांपा 4-0-22-1
मिशेल मार्श 1-0-11-0
आस्ट्रेलिया : 177/5 (19 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
डेविड वार्नर का. रिजवान बो. शादाब 49, 30, 03, 03
आरोन फिंच एलबीडब्ल्यू बो. शाहीन 00, 01, 00, 00
मिशेल मार्श का. आसिफ बो. शादाब 28, 22, 03, 01
स्टीव स्मिथ का. जमां बो. शादाब 05, 06, 01, 00
ग्लेन मैक्सवेल का. राऊफ बो. शादाब 07, 10, 00, 00
मार्कस स्टोइनिस नाबाद 40, 31, 02, 02
मैथ्यू वेड नाबाद 41, 17, 02, 04
अतिरिक्त : (लेबा-2, वा-2, नोबा-3) 7
कुल : 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन
विकेट पतन : 1-1 (फिंच, 0.3), 2-52 (मार्श, 6.2), 3-77 (स्मिथ, 8.3), 4-89 (वार्नर, 10.1), 5-96 (मैक्सवेल, 12.2)
गेंदबाजी
शाहीन अफरीदी 4-0-35-1
इमाद वसीम 3-0-25-0
हैरिस राऊफ 3-0-32-0
हसन अली 4-0-44-0
शादाब खान 4-0-26-4
मुहम्मद हफीज 1-0-13-0










































