बालाघाट-जबलपुर के बीच फाइनल मुकाबला !

0

वारासिवनी नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम दशहरा मैदान में शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल टूर्नामेंट एवं संतोष ट्रॉफी ट्रायल 2021 के सातवे दिन मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में अंतिम दो सेमीफाइनल मैच खेला गया।

पहला मैच बालाघाट एवं इंदौर के मध्य खेला गया जिसमें बालाघाट की टीम ने इंदौर की टीम को 3-0 से पराजित कर फाईनल में जगह बनाई यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि दर्शकों में एक अजीब सा उत्साह देखने को मिला और सभी ने बालाघाट के खिलाड़ियों की प्रशंसा की इसमें बालाघाट की ओर से रिशु सिंह ने एक गोल और साथी खिलाड़ी रितु व अन्य एक खिलाड़ी ने एक एक गोल किया जिसमें मैन आफ द मैच रिशु सिंह को मिला ।

दिन के दूसरे मैच जबलपुर और नीमच के मध्य खेला गया जिसमें दोनों हाफ में दोनों टीमें 0-0 पर रही तो नियम अनुसार पेनल्टी शूटआउट के द्वारा मैच का परिणाम निकला जिसमें जबलपुर ने नीमच को 3-1 से पराजित किया जिसमें मैन ऑफ द मैच जबलपुर के गोलकीपर अजय को मिला। इस दौरान दोनों टीमों का के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट खेल कौशल देखने को मिला जिसमें दोनों ने अपने गोलपोस्ट को सुरक्षित बचाए रखा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक आयोजक समिति पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here