19 नवंबर को गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 552 वा प्रकाश पर्व !

0

सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 552 वा प्रकाश पर्व 19 नवंबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा ।जहां नगर में प्रकाश पर्व को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं।

19 नवंबर को मनाए जाने वाले श्री गुरु नानक देव जी के 552 वे प्रकाश पर्व की शुरुआत नगर में 10 दिन पूर्व से ही कर दी गई है जहां 8 नवंबर से प्रभात फेरी सहित रोजाना ही नगर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में 13 नवंबर दिन शनिवार को सिख समुदाय द्वारा अमन चैन शांति का पैगाम देते हुए नगर में प्रभात फेरी निकाली गई ।जहा सिख समुदाय के लोगों ने नगर में अमनो अमान का संदेश दिया। 

बताया जा रहा है कि 19 नवंबर को मनाए जाने वाले प्रकाश पर्व को लेकर 8 नवंबर से 19 नवंबर तक रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं जहां 14 नवंबर दिन रविवार को नगर में गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा जो नगर के हनुमान चौक, मेन रोड ,काली पुतली चौक से अंबेडकर चौक होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचेगा जहां लंगर का आयोजन होगा ।वहीं सोमवार को शबद कीर्तन मंगलवार को बच्चों द्वारा श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी ,कविता पाठ, शब्द कीर्तन गायन सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। वही बुधवार 17 नवंबर को श्री अखंड पाठ और चोली की सेवा का आयोजन होगा,वही 18 नवंबर को कीर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा। तो वही 19 नवंबर प्रकाश पर्व पर अखंड पाठ का आयोजन कर कार्यक्रमों का समापन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here