स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला अपनी कुछ प्रमुख मांगों को लेकर न्यू बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएमएचओ कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है इनकी हड़ताल मंगलवार को पांचवे दिन भी जारी रही।
आपको बताये कि इस समय कोविड वैक्सीन टीकाकरण का कार्य जारी है और हड़ताल पर बैठा स्वास्थय विभाग का अमला ही इस कार्य को करता है। निश्चित ही स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा हड़ताल किए जाने के कारण इसका प्रभाव कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्य पर पड़ रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि मैदानी स्तर पर कार्य करने वाला स्वास्थ्य विभाग का अमला हड़ताल पर रहेगा तो कार्य प्रभावित होंगे ही। हड़ताल के कारण सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिसके चलते हमारे द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है।