सचिन तेंदुलकर से बोले MP के CM शिवराज : पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है

0

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विश्व के महान क्रिकेट खिलाड़ी एवं भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार सीएम आवास में भेंट की। चौहान को तेंदुलकर ने अपनी फाउंडेशन द्वारा मध्यप्रदेश में किए जा रहे विभिन्न् कार्यों की जानकारी दी।

अच्छे कार्यों में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मध्‍य प्रदेश में उनके फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। जो भी जरूरत होगी उसमें जिला प्रशासन का सहयोग दिलाया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश सरकार उनके साथ मिलकर कार्य करेगी। तेंदुलकर सीहोर जिले में भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री से निवास पर भेंट करने आए थे।

युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में योगदान सराहनीय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदुलकर के क्रिकेट के क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं को क्रिकेट के लिए प्रेरित करने में उनका योगदान सराहनीय है। पूरा देश आपका दिल से सम्मान करता है। देश के लिए खेलना गौरव की बात है।

दोहरा शतक बनाकर सभी का दिल जीत लिया

शिवराज सिंह चौहान ने सचिन से कहा कि ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध मैच में आपने दोहरा शतक बनाकर सभी का दिल जीत लिया था।

संदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन के दौरान तेंदुलकर को आमंत्रित किया जाएगा

चौहान ने कहा कि अप्रैल माह में संदलपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान तेंदुलकर को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा, संचालक जनसर्म्पक आशुतोष प्रताप सिंह सहित परिवार फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here