पद्मेश न्यूज़ की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है जांच खबर का संज्ञान लेते हुए पीजी कॉलेज प्रबंधन ने गुम हुई खेल सामग्रियों की सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है।
जिसके तहत कीड़ा विभाग में रखी तमाम तरह की खेल सामग्री निकालकर उसकी गणना की जा रही है जहां अपलेखन कमेटी की प्रमुख उपस्थिति में अच्छे और खराब सामान को छांट कर अलग किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि अपलेखन कमेटी की निगरानी में खराब हुई खेल सामग्रियों को जलाकर नष्ट किया जाएगा। वहीं स्टॉक रजिस्टर में जितनी खेल सामग्रियां कम पाई जाएंगी उसका मूल्य तत्कालीन क्रीडा विभाग प्रभारी प्रोफेसर अरविंद चंद तिवारी से वसूला जाएगा।
आपको बताएं कि तत्कालीन क्रीड़ा विभाग प्रभारी प्रोफेसर अरविंद तिवारी पर पिछले दिनों अमानत में खयानत करने का आरोप लगा था जहां वर्तमान क्रीडा अधिकारी जसबीर सिंह सौंधी ने 4 लाख 31 हजार 462 रुपए की खेल सामग्री मिसिंग होने का आरोप लगाते हुए या तो मिसिंग हुई खेल सामग्रियों को वापस करने या फिर मिसिंग खेल सामग्रियों की कीमत विभाग में जमा करने को कहा था। वही क्रीड़ा विभाग के अलावा दो अन्य विभागों ने भी प्रोफेसर अरविंद चंद तिवारी पर ड्यूज होने की बात कहते हुए उन्हें विभाग से एनओसी जारी नहीं की थी।
पीजी कॉलेज प्राचार्य गोविंद सिरसाठे ने बताया कि यह मामला 11 वर्ष पुराना है जिसका निराकरण किया जा रहा है शनिवार तक मामले का निराकरण कर दिया जाएगा।