नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी में महिलाओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जबसे मैंने पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपए देने की घोषणा की है, तब से कांग्रेस, अकाली और भाजपा परेशान है।
भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल मुझे गाली देने में लगे हैं। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस, अकाली कह रहे हैं कि पंजाब का खजाना खाली है। पंजाब का खजाना इन सबने मिलकर खाली किया है। वो महिलाओं से मांग करते हैं कि आप जब भी गुरुद्वारा या मंदिर जाए तो मेरे लिए भी दुआ मांग लें।