रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान, कभी नहीं मिली थी विश्वकप टीम में जगह, 10 साल पुराना ट्वीट वायरल

0

रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे का कप्तान बना दिया गया है। इससे पहले ही टी20 फॉर्मेंट की कमान संभाल रहे हैं। रोहित की कामयाबी का सफर आसान नहीं रहा है। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है। एक समय ऐसा था जब उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थीं। हालांकि अब हिटमैन खुद प्लेयर्स को चुनने के काबिल बन चुके हैं। बता दें जैसे ही रोहित को वनडे टीम का कैप्टन बनाया गया है। उनका 10 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा।

विश्व कप 2011 में नहीं हुआ था चयन

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2011 में विश्व कप जीता था। इस टूर्नामेंट में टीम के लिए रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ था। तब उन्होंने ट्विटर पर नाराजगी जताई थीं। रोहित ने 31 जनवरी 2011 को ट्वीट कर लिखा था, ‘बहुत-बहुत निराश हूं क्योंकि मैं वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन सका।’ मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ये बड़ा झटका है। आपके कोई विचार!

रोहित शर्मा की जबरदस्त वापसी

रोहित शर्मा ने इसके बाद टीम में जबरदस्त वापसी की। साल 2015 के विश्व कप में उनके बल्ले से 8 मैचों में 330 रन निकले। वहीं 2019 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक के साथ 648 रन जड़े थे। बता दें कि जिस रोहित शर्मा को आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में खेलने का मौका नहीं दिया गया। उन्होंने अगले दो विश्व कप में धमाल मचा दिया। अब उनके अगुवाई में 2023 का विश्वकप टीम इंडिया खेलेगी।

रोहित शर्मा के करियर पर एक नजर

कम्पटीशनटेस्टवनडेटी20फर्स्ट क्लास
मैच43227119104
रन3047920531978033
बैटिंग एवरेज46.8748.9633.3054.64
100/508/1429/434/2625/35
टॉप स्कोर212264118309*
विकेट28124
बॉलिंग एवरेज112.0064.37113.0048.08

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here