टेलीविजन की दुनिया में ख्यात कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। भारती और हर्ष लांबाचिया जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं और इस सूचना के बाद भारती सिंह और उनके परिवार में काफी खुशी है। साथ ही फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
भारती के इस Youtube वीडियो का टाइटल है- ‘हम मां बनने जा रहे हैं’। इस वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि भारती सिंह सबसे पहले प्रेगनेंसी टेस्ट किट लेकर बाथरूम में बैठी हैं और वहीं उनके सामने कैमरा ऑन हो जाता है। भारती सिंह कहती है कि बीते 6 महीने से वह इस पल को अपने कैमरे में कैद करना चाहती हैं लेकिन वह पल नहीं आ रहा था। तभी उसकी नजर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट पर पड़ती है और वह खुशी से झूम उठती है और इमोशनल हो जाती है।
पति को जगाने से पहले खूब नाचती है भारतीइसके बाद वह अपनी खुशी अपने पति हर्ष से बांटना चाहती है लेकिन वह सो रहा है। उन्हें जगाने से पहले भारती खुशी में जमकर नाचती हैं। इसके बाद भारती खुशखबरी साझा करती हैं और कहती हैं, ‘लेकिन मैं कैसे बताऊं कि यह इसका बच्चा नहीं है।’ आगे वो कुछ देर रुकती हैं और कहती हैं, ‘ये हम दोनों का बच्चा है.’ यह सुनकर हर्ष भी खुश हो जाता है।










































