Omicron in India: देश में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पांव पसारता जा रहा है। रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में भी एक 40 साल का शख्स कोरोनावायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। आपको बता दें कि नागपुर में ओमिक्रॉन वेरिएंट का ये पहला मामला है। रविवार को चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश और उसके बाद कर्नाटक में भी एक अन्य मरीज ओमीक्रोन से ग्रसित मिला। अब नागपुर से एक और मामले की पुष्टि होने के बाद आज ओमिक्रॉन के सामने आये मामलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। इसके साथ ही देश भर में ओमिक्रॉन पीड़ितों की संख्या 37 पहुंच गई है।