बिरसा थाना अंतर्गत दमोह से सालेटेकरी रोड खुर्सीपार के पास अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक श्रवण मेरावी 23 वर्ष ग्राम की गिडोरी चौकी पाथरी थाना मलाजखंड निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जनवरी को श्रवण अपनी मां और बहन के साथ दमोह बाजार आया था और दमोह बाजार में अपनी मां और बहन को छोड़कर श्रवण मोटरसाइकिल में अपने रिश्तेदारी ग्राम खुर्सीपार जाने के लिए निकला था। जब श्रवण मोटरसाइकिल में दमोह से खुर्सीपार जाने निकला था तभी नाला के पास सामने से आ रहे कोई अज्ञात वाहन मोटर साइकिल सवार श्रवण को ठोस मारकर फरार हो गया।
अज्ञात वाहन की ठोकर से श्रवण गंभीर रूप से घायल बेहोश होकर पड़ा हुआ था। जिसे तुरंत ही बिरसा के अस्पताल लाकर भर्ती किए थे। जहां से उसे बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जिला अस्पताल से श्रवण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।