मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेलकूद कैलेंडर के अनुसार मंगलवार को नगर के पीजी कॉलेज में संभाग स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें शामिल सिवनी,छिंदवाड़ा, बालाघाट और बैतूल की महिला टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के तत्वधन में आयोजित संभाग स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर 14 खिलाड़ियों का चयन छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय टीम के लिए किया गया।
जहा चयनित सभी खिलाड़ियों को इंदौर में आगामी समय मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय महिला वॉलीवाल प्रतियोगिता खेलने भेजा जाएगा।