कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेज गति से बढ़ रहा है ऐसे में कुछ प्रदेशों में बहुत तेजी से इस वेरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं। जिसको देखते हुए नगर सहित क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में वापस लौट रहे हैं तो वही कुछ लोग काम की तलाश में पलायन भी कर रहे है। जिसके लिए लोग ट्रेन और बसों का सहारा ले रहे हैं जिसमें जाने वालों में अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग हैं बाकी आम नागरिक जिनका रिजर्वेशन था वह रिजर्वेशन कैंसिल करा रहे हैं।
आपको बता दें कि कुर्ला के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां आम जनता ट्रेन की यात्रा करने से बच रही है इस दौरान अधिकांश रिजर्वेशन कैंसिल करवाए गए हैं वहीं दूसरी ओर मजदूर वर्ग लगातार पलायन कर रहा है। यही हालात कुछ बसों में भी दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान बड़ी विडंबना यह भी दिखाई दे रही है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान जहां प्रशासन बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखते हुए उनके आंकड़े एकत्रित कर रही थी इस बार ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।