सगाई के बारातियों से भरी टवेरा पलटी 7 बाराती घायल !

0

हट्टा थाना अंतर्गत गोंदिया रोड ग्राम सालेटेका चौक के पास एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टवेरा अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में टवेरा में सवार, टवेरा चालक सहित 7 लोग घायल हो गए। सभी घायल सिवनी जिले के रहने वाले हैं।

9 जनवरी को 2 बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब सभी लोग ग्राम बेहरई बरघाट जिला सिवनी से सगाई की बारात में खुर्सीपार गोंदिया जा रहे थे। दुर्घटना में अत्यधिक चोट लगने से 5 घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को नितेश हरिनखेडे ग्राम बहरई बरघाट निवासी की सगाई की बारात टवेरा, बोलेरो और एक अन्य वाहन में ग्राम खुर्सीपार गोंदिया जाने निकली थी। टवेरा में 9,10 बाराती बैठे थे। 2 बजे करीब जब तीन वाहनों में यह बारात बालाघाट से रजेगांव की ओर जा रही थी। तभी गोंदिया रोड ग्राम सालेटेका चौक के पास टवेरा के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में टवेरा चालक से अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में 7 बारातियों को चोटे आई। अत्यधिक चोट लगने से घायल बारातियों को बोलेरो वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाया जा रहा था। किंतु बोलेरो वाहन रास्ते में खराब होने से सभी घायलों को ऑटो से जिला अस्पताल लाया गया वही मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से कुछ घायल जिला अस्पताल लाए गए। घायल बारातियो में उमेद सिंह पिता मूलचंद हरिनखेडे 70 वर्ष ग्राम घिसी बरघाट, जनार्दन हरिनखेडे 65 वर्ष ग्राम बेहरई बरघाट, राकेश ब्रम्हे 35 वर्ष ग्राम बेहरई बरघाट, कपिल हनुवत ग्राम घिसी बरघाट और टवेरा चालक राहुल पाराशर 25 वर्ष ग्राम बेहरई बरघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इस दुर्घटना में अन्य बाराती उरकुड़ पिता भदरु हरिनखेडे 58 साल ग्राम बेहरई बरघाट, दीपचंद हरिनखेडे 57 वर्ष ग्राम घिसी बरघाट निवासी सहित अन्य लोगों को मामूली चोटें आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here