दक्षिण भारतीय फिल्मों के ख्यात अभिनेता सिद्धार्थ अपने एक ट्वीट के कारण विवादों में घिर गए हैं। सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल पर आपत्तिजनक कमेंट किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने तो गुस्से में सिद्धार्थ को फ्लॉप एक्टर तक कह दिया। दरअसल हाल ही में साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक पर एक ट्वीट किया था और इसमें लिखा था कि कोई भी देश खुद को सुरक्षित होने का दावा नहीं कर सकता अगर अपने ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाए। साइना ने लिखा कि मैं अराजकतावादियों द्वारा पीएम मोदी पर कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं। इस पर अभिनेता सिद्धार्थ ने लिखा- *** दुनिया के चैंपियन… भगवान का शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं। आपत्तिजनक कमेंट पर भड़के यूजर्स एक्टर सिद्धार्थ के आपत्तिजनक कमेंट के बाद यूजर्स भड़क गए हैं। एक यूजर ने लिखा कि किसी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बेहद गलत हैं, खासकर ऐसे लोगों के खिलाफ, जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। क्या यह सब पैसा कमाना है? एक अभिनेता के रूप में आप पहले ही गिर चुके हैं। इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा कि एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले को गिरफ्तार किया जाए। एक यूजर ने कि आपको साइकोलॉजिस्ट की सलाह लेना चाहिए, आपके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। करियर में फ्लॉप फिल्में देने वाले साइना को पढ़ाने आए हैं।ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांगकुछ यूजर्स ने ट्विटर से सिद्धार्थ का अकाउंट सस्पेंड करने की भी मांग की है। एक यूजर ने लिखा- ये लोग दिखावा करने के लिए महिलाओं के पक्ष में आवाज उठाते हैं और खुद महिलाओं के लिए ऐसे शब्द चुनते हैं।महिला आयोग भी सक्रियराष्ट्रीय महिला आयोग भी अब इस मामले में सक्रिय हो गया है और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने महाराष्ट्र डीजीपी को लिखा है कि इस मामले में तुरंत जांच करें और FIR दर्ज करें। साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्विटर इंडिया को लिखा, “शटलर साइना नेहवाल पर अभिनेता सिद्धार्थ के ट्वीट को तुरंत ब्लॉक करें। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस ट्वीट को महिला विरोधी और अपमानजनक कहा है।










































