पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे विक्की-कैटरीना, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म में कर सकते हैं काम

0

बॉलीवुड जगत के जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट फिल्म जी ले जरा की तैयारी कर रहे हैं। खबरों के अनुसार, फरहान अख्तर ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज को फाइनल किया है। फिल्म जी ले जरा में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा एक साथ नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एंटरटेनमेंट का बड़ा पैकेज मिलने वाला है। लेकिन इस फिल्म के जरिए फैंस को एक और सरप्राइज मिल सकता है। हाल ही में यह खबर आई है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ के ऑपोजिट उनके पति विक्की कौशल को फीचर किया जा सकता है।

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल बड़े पर्दे पर एक साथ आ सकते हैं नजर

खबरों के अनुसार, फिल्म जी ले जरा के लिए मेकर्स ने विक्की कौशल को अप्रोच किया है। बॉलीवुड हंगामा की एक खबर के अनुसार, सूत्र ने बताया कि इस फिल्म के मेकर्स ने विक्की कौशल को अप्रोच किया है। अगर इस फिल्म के लिए विक्की कौशल हां कर देंगे तो यह फिल्म विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की पहली फिल्म होगी जिसमें यह दोनों साथ नजर आएंगे। सूत्र ने बताया कि यह प्रोजेक्ट एक मार्केट ड्रीम है और विक्की कौशल के आ जाने से इस फिल्म का प्रमोशन और भी आसान हो जाएगा। 

फिल्म में यह मेल एक्टर्स भी आएंगे नजर

सूत्र ने बताया कि विक्की कौशल के साथ फरहान अख्तर खुद को इस फिल्म में कास्ट करने वाले हैं। अगर विक्की कौशल भी इस फिल्म के लिए हां कर देंगे तो सिर्फ एक मेल एक्टर के लिए जगह बच जाएगी। ऐसे में एक और एक्टर को कास्ट करना आसान हो जाएगा। ‌फिलहाल विक्की कौशल ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी नहीं भरी है। ‌ फिल्म मेकर्स को एक्टर के जवाब का इंतजार है। आपको बता दें कि यह एक रोड ट्रिप मूवी है जिसकी कहानी इस फिल्म की तीनों मुख्य अदाकारा के इर्द-गिर्द घूमेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here