खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम नोनसा में बीती रात तेरहवीं से लौट रहे एक युवक की 3 लोगों ने पिटाई कर दिया। घायल युवक आलोक लिल्हारे 19 वर्ष ग्राम नोंनसा निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नोनसा में राजेश नगपुरे की मां का निधन होने पर 8 फरवरी की रात्रि में राजेश नगपुरे के घर में तेरहवीं का कार्यक्रम था। बताया गया है कि राजेश नगपुरे के अन्य तीन भाई इस तेरहवीं के कार्यक्रम से नाराज थे और वे अपनी मां की तेरहवीं नहीं बनाना चाहते थे। किंतु राजेश नगपुरे अपनी मां की तेरहवीं के कार्यक्रम में खाने पर गांव वालों को आमंत्रित किया था।
8 फरवरी की रात्रि 8 बजे आलोक लिल्हारे राजेश नगपुरे के घर से अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में राजेश नगपुरे के भाई लेखराम और उनके तीन लड़के ने आलोक को रास्ते में रोककर विवाद शुरू कर दिया और मारपीट कर दी।
घायल आलोक को रात्रि में ही खैरलांजी के अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया गया जहां से उसे जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।










































