घर में घुसकर एक 65 वर्षीय वृद्धा के साथ की थी मारपीट, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार !

0

कोतवाली पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर में घर में घुसकर एक वृद्धा के साथ मारपीट करने के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार दो आरोपी अमन विठ्ठल समरीते 20 वर्ष वार्ड नंबर 33 गायखुरी, संजय कमल सिंह सैयाम 21 वर्ष श्मशान घाट रोड बालाघाट को यहां की विद्वान अदालत में पेश कर दिया गया ।

जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। एक अन्य नाबालिक युवक को यहां की बाल न्यायालय में पेश किया गया है।

आखिर इन युवकों ने इस 65 वर्षीय वृद्धा ललिता मिश्रा के साथ घर में घुसकर किस उद्देश्य को लेकर मारपीट की स्पष्ट नहीं हो पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को 11:30 बजे करीब बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर में जब 65 वर्षीय वृद्धा ललिता मिश्रा अपने घर में अकेली थी।

तब तीन अज्ञात युवक किराए का कमरा देखने के लिए ललिता मिश्रा के घर आए थे और ललिता मिश्रा ने उन्हें कमरा दिखाने के लिए ऊपर ले गई थी ।तभी तीनों युवकों ने एक राय होकर ललिता मिश्रा को नकली बंदूक से डरा धमका कर और उसे बंदूक की बट हाथ बुकको से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे।

इस वारदात में ललिता मिश्रा घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 452 323 506 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की थी और टीम गठित कर ललिता मिश्रा द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी प्रारंभ की गई मुखबिर की सूचना के आधार पर दो युवक अमन समरीते और संजय सैयाम को पकड़कर पूछताछ की गई जिन्होंने एक नबालिग युवक के साथ उक्त घटना को अंजाम देना बताया और उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।

9 फरवरी को तीनों आरोपी को गिरफ्तार किये। जिनमे दो आरोपी अमन समरीते और संजय सैयाम को यहां की विद्वान अदालत में पेश किया गया। जहा से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया वहीं अन्य नाबालिग युवक को यहां की बाल न्यायालय में पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here