जिले के परसवाड़ा थाना अंतर्गत ठेमा रोड भमोडी और पगारझोड़ी के बीच मोड़ में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से डेढ़ दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। 8 फरवरी की रात्रि 8 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब ग्राम बोदालझोला से दुल्हन को लाने के लिए चौथिया की बारात पिकअप में ग्राम पोगार बैहर जा रही थी। सभी घायलों को परसवाड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां से अधिक चोट लगने से 9 घायल बारातियों को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
8 फरवरी की रात्रि ग्राम बोदालझोला से पिकअप में दुल्हन पक्ष के लोग पिकअप में चौथिया की बारात लेकर बोदालझोला से पोगार जाने निकले थे । इस पिकअप में 2 दर्जन से अधिक बाराती थे। चौथिया के बारातियों से भरी पिकअप जब बोदालझूला से पोगार जाने निकली थी ।तभी परसवाड़ा से ठेमा रोड ग्राम भिमोडीऔर पुकारझोडी के बीच गोलाई में बारातियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस दुर्घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक बारातियों को चोटे आई ।
16 बारातियों को परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से बेहतर उपचार हेतु 9 बारातियों को जिला अस्पताल बालाघाट रिफर किया गया है।