पूर्व जिला पंचायत सदस्य और लोधी महासभा के उपाध्यक्ष डाली दमाहे की हत्या को लेकर सर्व समाज बालाघाट द्वारा बुलाए गए बालाघाट बंद का व्यापक असर देखा गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पेट्रोल पंप सहित सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद रहे ।
बंद के आह्वान पर नगर और नगर से सटे गांवो में दोपहर तक बंद को व्यापक समर्थन दिया गया। तो वहीं पूरे जिले में इस बंद का सामान्य असर रहा।
नगर में बंद को लेकर सोमवार सुबह से ही बंद के समर्थन में रैली निकाली गई, तो वहीं पूरे शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आई । जहां कानून व्यवस्था संभालने के लिए जिला प्रशासन राजस्व और पुलिस प्रशासन की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली। दौरान बालाघाट रेंज की बालाघाट मंडला डिंडोरी अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगवाया गया था।
इस दौरान बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे सर्व समाज ने स्व. श्री दमाहे हत्याकांड में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ललित पारधी को मुख्य आरोपी में शामिल करने, सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजने और 3 मार्च की रात्रि हुए विवाद में करीब 150 ग्रामीणों पर लगाए गए बलवा व विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध किए गए मामले को वापस लिए जाने की मांग की।
वहीं बस स्टैंड रानी स्थित रानी अवंती बाई चौक और अंबेडकर चौक गार्डन में जनसभा को संबोधित कर अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद यह आंदोलन समाप्त हुआ। कुल मिलाकर कहा जाए तो नगर सहित नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर तक इस बंद का व्यापक असर देखा गया।
शहर और उससे सटे ग्रामीण इलाकों में बंद को सफल बनाने के लिए रैली निकाली गई, जहां बस स्टैंड बालाघाट, सरेखा-कोसमी और भरवेली से निकाली गई युवाओं की यह रैली ने अपने अपने क्षेत्र में बंद को सफल बनाने की अपील की, तो वही सुबह 9 बजे यह रैली नगर के काली पुतली चौक पहुंची जहां नगर के बस स्टैंड से होकर भव्य रैली निकाली गई जो भटेरा ,खैरी, कुम्हारी,वहां से वापस बस स्टैंड, काली पुतली चौक से अंबेडकर चौक, मोती गार्डन चौक वहां से नर्मदा नगर होते हुए हनुमान चौक वहां से मेन मार्केट मुख्य मार्ग होते हुए काली पुतली चौक पहुंची। जहां बस स्टैंड रानी अवंती बाई चौक में इस रैली का समापन किया गया जहां रैली के तुरंत बाद संबोधन कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
बंद के समर्थन को लेकर निकाली गई इस रैली में सर्व समाज पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं ने रानी अवन्ति बाई चौक और अम्बेडकर गार्डन में एक जनसभा को सम्बोधित कर सभी ने डाली दमाहे के सभी हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।
जनसभा को संबोधित करते हुए लोधी महासभा जिलाध्यक्ष उम्मेद लिलहरे कहा कि जिस दिन डाली दमाहे की हत्या हुई थी उस दिन पुलिस ने हमारे साथियों को मारा था इसीलिए वह एक्शन का रिएक्शन हुआ था। उस पर भी पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही की है।
जनसभा को संबोधित करते हुए स्व. श्री दमाहे के भांजे हितेश माहूले ने बताया था कि बताया कि वे मामा को लेकर बूढ़ी अस्पताल गए थे। डॉक्टर चौबे की जांच की जानी चाहिए। क्योंकि चाकू मारने से मामा कि अतड़ी कट चुकी थी लेकिन डॉक्टर ने अंदरूनी इलाज करने की जगह ऊपर से ही टांके मार दिया था। जब हम गोंदिया लेकर गए तो वहां के डॉक्टरों ने बताया कि इसमें गलती बालाघाट के डॉक्टरों की है।
जनसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहीम खान ने बताया कि हम प्रशासन को इस बंद के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि डाली दमाहे की आत्मा को शांति दिलाने के लिए युवाओं ने कमर कस ली है।
जनसभा को संबोधित करते हुए परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ने बताया कि जब तक डाली दमाहे के सभी हत्यारो को गिरफ्तार नहीं करेंगे तब तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा
अंबेडकर चौक में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर में जाकर हत्या करना बालाघाट जिला ही नहीं पूरे मध्य प्रदेश के लिए गंभीर मामला है।
अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम ने बताया कि जिला लोधी महासंघ बालाघाट द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था अंबेडकर चौक में। उनकी मांग थी जो 150 लोगों पर अपराध दर्ज किया गया उसे वापस लिया जाए, साथ ही ग्राम बघोली में 4 वर्षीय बालक राजवीर की हत्या की गई थी उसके हत्यारे को आज तक नहीं पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि डाली दमाहे वाले मामले में हमने मुख्य आरोपी संजीव अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर पिछले 2 दिनों से की जा रही जांच और दबिश के दौरान संजीव के अलावा 10 अन्य आरोपी राउंडअप किए गए हैं। जिन्हें भी जेल भेजा गया है।