छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

0

छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व इलाके में जंगली हाथियों का उत्पात तेज हो गया है। पोंड़ी फारेस्ट रेंज के दो गांव में एक आदिवासी परिवार का घर गिरा दिया और भीतर रखा अनाज खा गए। हाथियों के डर से लोग घर छोड़कर भाग गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीती रात हाथियों के दल ने पोंडी बन परिक्षेत्र की पकवार बीट के तिनगी गांव में धावा बोल दिया। हाथियों ने गुलाब सिंह का घर क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अन्य आदिवासी युवक के घर को भी ढहा दिया। हाथियों की धमाचोकड़ी की आवाज सुनकर आदिवासियों की नींद खुली बाहर का दृश्य देखा तो सहम गए। पूरा परिवार रात को घर छोड़कर जंगल चला गया। सुबह दूसरे गांव गए। पीडि़त परिवार के अनुसार हाथियों के झुंड ने घर के अंदर रखा पूरा अनाज खा लियाए वहीं घर के बर्तन तथा एक बाइक को कुचलकर चकनाचूरकर दिया। सुबह ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दीए अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच कर नुकसानी की जांच की। राहत राशि देने का आश्वासन दिया है।
दल में हैं नौ हाथी
विगत माह छत्तीसगढ़ से सीमा पार कर सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में पहुंचे हाथियों के दल में कुल नो हाथी हैं, जिसमें नर, मादा व बच्चे भी शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गत वर्ष आने वाला हाथियों का दल नहीं है, इस वर्ष दल में नए हाथी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here