भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया

0

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के शानदार शतकों के बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की सहायता से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्वकप के अपने तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मंधाना के 123 और हरमनप्रीत के 109 रनों की सहायता से आठ विकेट पर 317 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इस प्रकार वेस्टइंडीज टीम को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य मिला था जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 40 ओवर ओर तीन गेंदों में ही 162 रनों पर सिमट गयी। डिएंड्रा डॉटिन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाये और हेले मैथ्यू ने 43 रनों का योगदान दिया। बाकि बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पायीं और एक के बाद एक पेवेलियन लौट गयीं। भारत की ओर से स्नेह राणा ने 3 जबकि मेघना सिंह ने 2 विकेट लिए। झूलन गोस्वामी , राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय टीम की यह विश्वकप के तीन मैचों में दूसरी जीत है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया था पर दूसरे मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक आईसीसी विश्व कप में अपने सभी सात मैच जीते हैं।
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसे मंधाना और हरमनप्रीत ने शतक लगाकर सही साबित कर दिया। मंधाना ने 123 रन जबकि हरमनप्रीत ने 109 रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 317 रन बनाये। पहले बल्लेबाजी के लिए आई भारतीय टीम को सलामी जोड़ी मंधाना और यस्तिका भाटिया ने 49 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलायी। सेलमेन ने यस्तिका को 31 रन पर आउट कर भारतीय टीम का पहला विकेट लिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरीं कप्तान मिताली केवल 5 रन ही बना पायीं पर मिताली ने मैदान में उतरते ही सबसे अधिक विश्वकप मैचों में कप्तानी का रिकार्ड अपने नाम किया। मिताली को हेली मैथ्यूज ने पेवेलियन भेजा।
अनीशा मोहम्मद ने दीप्ति शर्मा को 15 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज टीम को तीसरी सफलता दिलाई।इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत के बीच शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने भारतीय टीम के स्कोर 262 तक ले गई। चौथा विकेट मंधाना का गिरा। 290 के स्कोर पर भारतीय टीम का पांचवां विकेट ऋचा घोष के रूप में गिरा। ऋचा 5 रन बनाकर आउट हुईं। आउट होने वाली छठी बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर रहीं। अनीशा ने पूजा को 10 रन पर आउट कर वेस्टइंडीज को छठी सफलता दिलायी। हरमनप्रीत आउट होने वाली सातवीं खिलाड़ी रहीं। हरमनप्रीत ने 107 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की सहायता से 109 रन बनाये। डॉटिन ने झूलन गोस्वामी को 2 रन पर आउट करके भारतीय टीम का 8वां विकेट गिराया। इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गयी।
भारतीय पारी का आकर्षण हरमनप्रीत और स्मृति के बीच चौथे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी रही।
स्मृति ने एकदिवसीय में अपना 5वां और हरमनप्रीत ने चौथा शतक लगाया। हरमनप्रीत का यह विश्व कप में तीसरा शतक है। इसी के साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की ओर से डॉटिन और मैथ्यू ने तेजी से शुरुआत की। टीम ने 5 ओवर में ही 50 रन बना लिए थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 गेंदों पर 100 रनों की साझेदारी बनाई। डॉटिन का विकेट गिरते ही वेस्टइंडीज की पारी ढ़हने लगी। इसके बाद उनकी कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाईं। उनकी पूरी टीम 162 रन आउट हो गई। यह टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की पहली हार है। टीम ने इससे पहले दोनों मुकाबले जीते थे। इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाज झूलन एक विकेट लेने के साथ ही विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन के 40 विकेट हो गए हैं। इस प्रकार उसने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन को पीछे छोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here