शहर के वैनगंगा नदी के बड़े पुल पर एक युवक युवती कूदने की महज अफवाह से सनसनी फैल गई और देखते ही देखते वैनगंगा नदी के पुलिया के ऊपर भीड़ लग गई और पुल के दोनों छोर पर वाहन खड़े हो गए।
दरअसल यह घटना 13 मार्च को करीब 1:45 बजे की है सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस दौरान पुल पर लगी भीड़ धीरे-धीरे कम हो गई।
किसी ने पूछा क्या हुआ पता चला कि किसी ने बताया कि अभी इस पुल पर एक युवक-युवती कूद गए हैं युवक युवती को नदी में कूदते हुए किसी ने देखा नहीं महज युवक युवती के नदी में कूदने की अफवाह थी।
कोई गायखुरी की घटना को लेकर बोल रहा था की कुछ दिन पहले गायखुरी में लालबर्रा क्षेत्र की एक युवक युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या की किंतु पुलिया पर खड़ेे लोगों वैनगंगा नदी के बड़े पुल से युवक-युवती के कूदने के संबंध बताया कि सिर्फ सुनने मिला की नदी में एक युवक-युवती कूद गए है।
आपको बताए कि 8 मार्च को लालबर्राा क्षेत्र कि एक युवक युवतीी ने ग्राम गायखुरी समीप बैनगंगा नदीी में में कूदकर आत्महत्या की है अभी इस मामले की जांच की जा रही है।










































