भोपाल के ऐशबाग और करोंद इलाके से शुक्रवार-शनिवार दरम्यानी रात पकड़े गए चार आतंकियों को लेकर सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। सभी थानों को सतर्क रहने और संदिग्ध लोगों की पहचान एवं पूछताछ कर जानकारी इकठ्ठी करने को कहा है। राज्य सरकार इसकी विस्तृत जांच के लिए एसआइटी (स्पेशल टास्क फोर्स) गठित कर रही है। चार में से तीन आरोपितों ने स्वीकार कर लिया है कि वे बांग्लादेश से हैं।
आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) ने खबरियों से मिले इनपुट के आधार पर शुक्रवार रात तीन बजे ऐशबाग इलाके में एक मकान पर छापा मारा था। वहां से आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनसे विस्फोट बनाने वाले औजार, एक दर्जन से अधिक लेपटाप सहित बड़ी मात्रा में जिहादी पर्चे एवं संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मुखबिरों को सक्रिय करने और संदिग्ध लोगों की पहचान कर उनसे पूछताछ करने को कहा गया है। वहीं मामले की विस्तृत जांच के लिए गठित की जा रही एसआइटी आज से ही काम शुरू कर सकती है। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने भरोसा दिलाया कि आज शाम या कल तक इसकी तह में पहुंच जाएंगे।
सदन में उठा आतंकियों का मुद्दा
भोपाल में आतंकी पकड़े जाने का मुद्दा सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विधान सभा में उठा। गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने इस कार्यवाही को लेकर पुलिस को बधाई दी। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा डेढ़ साल से आतंकी भोपाल में रह रहे थे और सरकार को पता नहीं चल सका। सरकार का सूचना तंत्र पूरी तरह से फेल है। विपक्ष इस मामले में सरकार पर निशाना साधता रहा।










































