सर्राटी के लिए 26 करोड़ स्वीकृत,आयोग अध्यक्ष बिसेन की रंग लाईं मेहनत !

0

विधानसभा क्षेत्र बालाघाट अंतर्गत लालबर्रा, सर्राटी सिंचाई प्रणाली की नहरो और अन्य स्ट्रेक्चर समेत सीमेंट क्रांकीट लाइनिंग कार्य के लिए 26 करोड़ की स्वीकृति राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष व बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन के प्रयासों से मिली।

जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पत्र और व्यक्तिगत माध्यम से भेंट की थी। आयोग अध्यक्ष बिसेन की इस रंग लाती मेहनत का परिणाम है कि अब क्षेत्र की लगभग 100 वर्ष पुरानी इस सिंचाई प्रणाली की दायी, बायी नहर तथा बकोडा वितरक नहर की हजारों एकड़ भूमि सिंचित होगी।

उल्लेखनीय रहे इस प्रणाली की जीर्ण-शीर्ण नहर पुरानी होने के कारण रिसाव और टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच पाता। इसके कारण सिंचित होने वाली भूमि के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा था। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसे दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने इसे प्राथमिकता से रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here