वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की पांचवें दिन भी हड़ताल जारी रही।
जहां मध्यप्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले हड़ताल पर गई महिला कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की, इस दौरान उन्होंने जिला अधिकारियों द्वारा जारी किए गए उस पत्र पर आपत्ति जताई जिसमें हड़ताल समाप्त न करने पर सभी हड़ताली महिला कर्मचारियों की सेवा समाप्त किए जाने की चेतावनी अधिकारियों द्वारा दी गई है ।
उन्होंने सेवा समाप्ति की धमकियों से नहीं डरने और इसके विरोध में सोमवार को नगर में एक रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने की बात कही है।