वृद्धा के एकाउंट से जालसाज से निकाल लिए साढ़े ३ लाख

0

अधारताल थाना अतंर्गत ग्राम तपा निवासी एक वृद्ध महिला के एकाउंट से अज्ञात आरोपी ने धोखाधड़ी कर ३ लाख ४५ हजार रुपये निकाल लिये है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अधारताल पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तपा गोसलपुर निवासी ७० वर्षीय कोमल सिंह परिहार ने लिखित शिकायत की है कि उसका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा पनागर में है। उसके खाते से गत ४ फरवरी से १७ मार्च के बीच ३ लाख ४५ हजार रुपये अज्ञात आरोपी ने धोखाधड़ी कर निकाल लिये है। उसके मोबाइल नंबर पर किसी प्रकार का रुपये निकाले जाने का मैसेज नहीं आया है। गत २५ अप्रैल को एटीएम गांधीग्राम से बैलेंस चैक करने पर खाते से रुपये निकलाने की जानकारी मिली, जबकि उसके द्वारा गत ३ फरवरी के बाद बैंक में किसी भी प्रकार कोई लेन देन नहीं किया। जब उसने बैंक में पता किया तो वहां से जानकारी लगी कि खाते से ग्राहक सेवा वेंâद्र इमलिया से रुपये निकाले गये है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा ४२० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here