रबी की फसल सूखने की किसानों ने बताई परेशानी

0

पिछले एक माह से विद्युत की जिस प्रकार से कटौती की जा रही है उससे किसान भारी परेशान हैं। बिजली कटौती के कारण आमजन तो परेशान है ही लेकिन सबसे ज्यादा इस समय किसान परेशान हो रहे हैं।

खेतों में लगी रबी की फसल
पानी नहीं मिलने के कारण सूख रही है। किसानों की इस समस्या को विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से शासन स्तर तक पहुंचाने की मंशा से जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारियों द्वारा अंबेडकर चौक स्थित उद्यान में एक बैठक ली गई जिसके बाद वे विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधीक्षण अभियंता श्री कुरैशी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती को कम कर कम से कम 10 घंटे बिजली दिये जाने की मांग की।

इनके साथ मौजूद कृषक किशोरी रतनेरे ने बताया कि बिजली पर्याप्त नहीं मिलने से रबी फसल में पानी पर्याप्त नहीं मिल पाया, जिससे उनकी 4 एकड़ में लगी फसल पूरी सूख चुकी है। उन्होंने लोन लेकर खेत में फसल लगाया था, अगर बैंक में उन्होंने पैसे जमा नहीं किए तो उन्हें चक्रवर्ती ब्याज देना पड़ेगा। अब फसल सूख चुकी है तो कैसे लोन चुका पाएंगे, हमारी मांग है कर्ज माफ किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here