गढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम कूकर्रा में मोटरसाइकिल की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी बैहर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति मोहबल बंदेश्वर 45 वर्ष ग्राम गढ़ी निवासी बैहर पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 मई को मोबहल अपनी साइकल में अपने गांव गढ़ी से कूकर्रा किसी काम से आया था और काम पूरा करने के बाद मोटरसाइकिल में कूकर्रा से अपने घर गढ़ी जाने निकला था।
तभी 4:00 बजे करीब कूकर्रा में हनुमान मंदिर के पास पीछे से ब्राह्मण टोला की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार मोहबल की साइकिल को ठोस मार दिया। सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल की ठोकर से मोहबल गंभीर रूप से घायल हो गया था।