पिछले कई वर्षों से आवेदन निवेदन करने के बाद भी विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल ना होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
लगातार नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना योजना की बहाली किए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो पाई है।
जिससे आक्रोशित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को सौपे वे ज्ञापन में उन्होंने नई पेंशन स्कीम कि कई खामियां गिनाते हुए पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न मांगों पूरी करने की गुहार लगाई है वही मांग पूरी ना होने पर सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।