मेजर ध्यानचंद हॉकी संघ बालकोनगर की ओर से 20 अप्रैल से 20 मई तक आयोजित होने वाली विशेष प्रशिक्षण शिविर में अंचल के खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है जिसमें 100 छात्र एवं 100 छात्राएं प्रतिदिन प्रशिक्षण में शामिल हो रही हैं हॉकी खेल के विभिन्न तकनीकीयों के साथ-साथ शारीरिक दक्षताओं के घटको का विकास करते हुए खेल के विकास करते हुए खेल की बारीकियों को बड़ी दिलचस्पी के साथ आत्मसात कर रहे हैं इस शिविर का विशेष पहलू यह है कि इसमें उदीयमान खिलाड़ियों का प्रवेश अधिक से अधिक हो रहा है इस शिविर में 6 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष आयु के खिलाड़ी गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इस शिविर का उद्घाटन कोरबा जिले की कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के द्वारा 20 अप्रैल को किया गया।
जिसका निरीक्षण करने 5 मई को संध्या 6:00 बजे जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी एवं सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के.आर. टंडन उपस्थित होकर प्रतिभागियों कोच मैनेजरों से रूबरू हुए इस अवसर पर शिविर के अध्यक्ष गोपाल दास, चंपा ए मुंडा धनराज निर्मलकर, महेंद्र चंद्रा, कोमल, उदित, प्रभात सिंह, कृष्णा गोयल, नैतिक दास, दुर्गेश नेताम, हेम चरण मैत्री, नंदनी, हेमा, चांदनी धुर्वे, मनीषा, चित्रलेखा आदि उपस्थित थे।