राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने परसवाड़ा प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत डोंगरिया के लच्छीटोला पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कलाबाई बाहेश्वर एवं अन्य हितग्राहियों से पूछा कि आवास के लिए कितनी राशि मिली है, और इसके लिए कोई परेशानी तो नहीं हुई। हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें एक लाख 48 हजार रुपये की राशि मकान बनाने के लिए मिली है और उनके द्वारा अपनी ओर से भी राशि लगाई गई है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब परिवार जीवन में एक ही बार घर बनाता है, गरीब व्यक्ति का जीवन झोपड़ी में ही गुजर जाता है। गरीब के इस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से साकार किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना का भी जिक्र किया। इसके माध्यम से उन्होंने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों से सभी को अवगत कराया।
राज्यपाल श्री पटेल ने लच्छीटोला के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही देवसिंह उईके के घर पर भोजन किया। देवसिंह एवं उसकी पत्नी से राज्यपाल श्री पटेल एवं उनके साथ आये अन्य अतिथियों का आत्मीय स्वागत सत्कार कर उन्हें भोजन कराया।