बालाघाट नगर में नहीं थम रही चोरी के वारदात !

0

बालाघाट नगर में बढ़ती चोरी के वारदात नहीं थम रही है पिछले दो दिनों में चोरों ने जहां सुभाष नगर में एक सूने मकान को निशाना बनाया वही बीती रात चोरों ने भटेरा चौकी स्थित हॉर्टिकल्चर के हैड लिपिक रोशन लाल गौतम के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने इस मकान से करीब 13 लाख के सोने चांदी के जेवरात और नगदी 20 रुपये की चोरी कर ली।

12 मई की रात्रि यह चोरी उस समय हुई जब रोशन लाल गौतम अपने परिवार के साथ ग्राम सिहारी लांजी अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने श्री गौतम के निवास में पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मई को ग्राम सिहारी लांजी में रोशन लाल गौतम के रिश्तेदारी में शादी थी। मकान में ताला लगा कर के परिवार के सभी सदस्य शादी में शामिल होने के लिए सिहारी लांजी चले गए थे। जिनके जाने के बाद मकान पूरा सुना था रात्रि में चोरों ने मकान को अपना निशाना बनाते हुए मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और मकान के अंदर रखी चार अलमारी को तोड़कर उनमें रखे सोने-चांदी के जेवरात नगदी रुपए चोरी कर लिए ।

13 मई को सुबह रोशन लाल गौतम के पड़ोसियों ने मकान के सामने का दरवाजा हल्का सा खुला देखा शक होने पर उन्होंने अंदर जाकर देखें अंदर सामान अस्त-व्यस्त अलमारी खुली देखी और चोरी होने की भनक लगते ही उन्होंने रोशन लाल को घटना के संबंध में बताया सूचना मिलते ही रोशन लाल गौतम परिवार के साथ घर आए देखें घर का सामान बिखरा अलमारी खुली हुई थी घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की डॉग स्कॉट से चोरों का सुराग लगाया गया किंतु सफलता नहीं मिल पाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here