रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिवार ने सुप्रसिद्ध बालीवुड सिंगर केके को दी श्रद्धांजलि

0

बालीवुड के सुप्रसिद्ध गायक केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) के आकस्मिक निधन पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय परिवार श्रद्धांजलि अप्र्रित करता है। विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि वर्ष 2016 में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के प्रांगण में रिद्म 2के16 के अंतर्गत आयोजित लाइव म्युजिक कांसर्ट में बालीवुड के सुप्रसिद्ध गायक केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) ने शिरकत की थी। इसलिए विश्वविद्यालय परिवार से उनका गहरा रिष्ता बन गया था। उनका इस संसार से विदा लेना मेरे और विश्वविद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने लाइव म्यूजिक कांसर्ट को याद करते हुए बताया कि उस समय भोपाल शहर के लोगों की दिवानगी देखते ही बन रही थी। लोगों के हुजूम में केवल युवाओं ने ही नहीं बल्कि बच्चों, फैमिलीज और बुजुर्गों ने भी अपने पैर थिरकाए। तब केके ने दर्शकों का उत्साह देखकर कहा था कि मेरा भोपाल में दूसरा कांसर्ट है मैं पिछली बार भी लेक नहीं घूम पाया और इस बार भी। इसलिए जल्दी ही फिर भोपाल आउंगा आपके बीच और यहां की लेक घूमने।
केके ने भोपाल की उस शाम में तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही…, आंखों में तेरी अजब सी अजब सी…, जिदगी दो पल की…, दस बहाने करके ले गया दिल…, तू ही मेरी शब है सुबह है तू ही दिन है मेरा…, आवारापन बंजारापन…, सच कह रहा है दिवाना…, यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है…, तू जो मिला… लो हो गया मैं काबिल… और अंत में हम रहें या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल जैसे सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here