दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या

0

जिले के जानी खुर्द थानाक्षेत्र के मीरपुर में दूध व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। व्यापारी का शव गांव के बाहर पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव दूध व्यापारी सोनू का है, परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते व्यापारी की हत्या की गई है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। परिजनों ने कुछ लोगों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर भी दी है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मीरपुर, जखेड़ा गांव के संपर्क मार्ग पर मंगलवार रात लगभग एक बजे कुछ लोगों ने शव पड़ा देखा। ग्रामीण जब शव के निकट गए और करीब से देखा तो शव गांव के ही दूध व्यापारी सोनू पुत्र शिवप्रकाश का निकला। मंगलवार को सोनू रोजाना की तरह दूध बांटने घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं पहुंचा। बाद में ग्रामीणों ने हत्या की खबर दी। शव की कनपटी पर गोली लगी थी। मंगलवार रात देर रात तक सोनू के घर नहीं आने पर बड़े भाई अनिल ने सिवालखास में कुछ लोगों से सोनू के बारे में पूछा तो पता चला कि सोनू वहां से नौ बजे ही दूध बांटकर गांव की तरफ जा चुका है। देर रात तक छोटे भाई के घर न पहुंचने पर अनिल को चिंता हुई और उसने ग्रामीणों के साथ भाई की तलाश शुरू कर दी। गांव में कई संभावित स्थानों पर सोनू को ढूंढा, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ देर बाद जब ग्रामीण गांव के संपर्क मार्ग पर पहुंचे तो वहां सोनू का शव पड़ा मिला। इस दौरान उसकी कनपटी पर गोली लगी हुई थी। जिसकी सूचना अनिल को दी और अनिल ने मौके पर पहुंचकर शव को पहचान लिया। मृतक के भाई अनिल का कहना है कि सोनू की कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन पिछले दिनों सोनू ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था, जिसके चलते गांव के कुछ लोग सोनू से मनमुटाव रखने लगे थे। मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here