लाख एतिहाद के बावजूद भी जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसपर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। जहां अज्ञानता के चलते साइबर क्राइम के मामलो में रोजाना ही इजाफा देखा जा रहा है।
ऑनलाइन ठगी के लगातार बढ़ते जा रहे इन्हीं मामलों के बीच अब ठग गिरहो ने जिले के तीन व्यक्तियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी कर लाखों का चूना लगाया है।जिन्होंने अपने आप को विद्युत विभाग का कर्मचारी बताकर बिजली बिल जमा करने के लिए पहले तो ऑनलाइन ऐप डाउनलोड कराई और ऑनलाइन ऐप के माध्यम से आईडी नंबर ,पासवर्ड और ओटीपी आदि मांग कर बालाघाट, भरवेली और कटंगी के तीन व्यक्तियोंं से करीब 3 लाख का की ठगी कर ली है।
जहां कटंगी के एक व्यक्ति से 1लाख 23 हज़ार 800रू, भरवेली के एक व्यक्ति से 74हज़ार 500रू तो वही बालाघाट के एक व्यक्ति से 99, हज़ार 990 की ऑनलाइन ठगी की है। यह सभी ठगी तुरंत बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन,को डिस्कनेक्ट करने की सूचना देकर की गई है।
बताया जा रहा है कि यह सभी ठगी महज 15 दिनों के भीतर की गई है।जहां ठग गिरहो ने इन तीनों व्यक्तियों से ऑनलाइन ठगी कर करीब 3 लाख रु ऑनलाइन एठ लिए हैं। जिसकी शिकायत बालाघाट, भरवेली और कटंगी के निवासियों ने साइबर सेल से कर उनके बैंक अकाउंट से काटी गई रकम को वापस दिलाने , ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है।